chilli_paneer

Chilli Paneer

By in Breakfast, Chinese on July 6, 2015

Chilli Paneer, paneer and capsicums go well together in this delicious starter, originated through china and popular in whole india

आवश्यक सामग्री

  • पनीर – 300 ग्राम
  • शिमला मिर्च 2( मीडियम साइज में काट लेंगे )
  • कार्न फ्लोर – 3-4 टेबल स्पून
  • १ प्याज़ लम्बा कटा हुआ
  • ४ कलि लहसुन बारीक कटा हुआ
  • टमाटो सास – 1/4 कप
  • तेल – आधा कप
  • सिरका – 1 -2 छोटी चम्मच
  • सोया सास – 1-2 छोटी चम्मच
  • चिल्ली सास – 1-2 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च – 2-3 ( छोटी छोटी काट लीजिये)
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक (स्वादानुसार)
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • कुटी लाल मिर्च -1/4 छोटी चम्मच
  • अजीनो मोटो – 1- 2 पिंच

विधि

पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये, किसी प्लेट में कार्न फ्लोर लेकर पनीर के टुकड़ों को कार्न फ्लोर में लपेट लीजिये. कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे,तेल गरम होने पर पनीर के टुकड़े कढ़ाई में तलने  के लिये डाल दीजिये और दोनों ओर पलट पलट कर हल्के ब्राउन होने तक तल  कर निकाल लीजिये.

अब बचा हुआ तेल में प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनिये,शिमला मिर्च  डालकर १ मिनिट और भूनिये.

अब भुने हुये पनीर के टुकड़े, टमाटो सास, सोया सास, चिल्ली सास, सिरका,चिल्ली फ्लेक्स, काली मिर्च, अजीनोमोटो और नमक डालकर सारी चीजों को धीमी आंच  पर अच्छी तरह भूनने दीजिये

बचे हुये कार्न फ्लोर को आधा  कप में पानी में गुठलियां खतम होने तक घोलिये और चिल्ली पनीर में डालकर मिलाइये, चिल्ली पनीर को  २ मिनिट लगातार चम्मच से चलाते हुये पका लीजिये

स्वादिष्ट चिल्ली पनीर तैयार है, चिल्ली पनीर को चावल या  नूडल्स के परोसिये और खाइये.

Share on FacebookShare on Google+Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Powered By CodeoDesk Technologies Pvt. Ltd.