Lauki_muthia

Lauki Ki Muthia

By in Breakfast, Snacks, Veg on August 28, 2015

Lauki KI Muthia, a gujrati dish, coocked in very less oil. It is loved by people taking as snacks or breakfast

 

आवश्यक सामग्री – Ingredients

मुठिया का आटा बनाने के लिए:

  • लौकी – 2 कप (कद्दूकस की हुई)
  • गेहूं का आटा – 125 ग्राम (1 कप )
  • सूजी – 100 ग्राम (3/4 कप)
  • बेसन – 100 ग्राम (3/4 कप)
  • हरी मिर्च – 2 पतली कटी हुई
  • अदरक – 2 इंच लम्बा टुकडे़ का पेस्ट
  • हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • तेल – 1 टेबल स्पून
  • नमक – स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
  • चीनी – 2 छोटी चम्मच
  • खाने का सोडा – आधा छोटी चम्मच
  • हरा धनियां – 2 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

तड़के के लिए:

  • तेल – 2 टेबल स्पून
  • जीरा – 1 छोटी चम्मच
  • राई – 1 छोटी चम्मच
  • तिल – 1 टेबल स्पून
  • करी पत्ता – 10-12
  • हींग – 2-3 पिंच
  • नमक – एक चौथाई छोटी चम्मच
  • नीबू – 1
  • हरा धनियां – 1 टेबल स्पून(बारीक कतरा हुआ)

विधि – How to Make Lauki Ki Muthia in Hindi

कद्दूकस की हुई लौकी से सारा पानी निचौड़ कर अलग बर्तन में निकाल लें. आटा बनाते समय ज़रूरत पड़ने पर इसी पानी का इस्तेमाल करें.

किसी बर्तन में आटा,बेसन और सूजी छान लें. अब इसमें कद्दूकस की लौकी, अदरक का पेस्ट, कटी हरी मिर्च और बाकी सारी दी हुई सामग्री डाल कर मिला लें और आटे को अच्छे से गूंथ लें. पानी की ज़रूरत लगे तो लौकी वाले पानी को डाल लें. अब आटे को 15-20 मिनट के लिए ढक कर रख दें.

हाथों पर थोडा़-थोडा़ तेल लगाकर आटे से छोटी-छोटी बेलनाकार मुठिया बना लें. इन्हें पकाने के लिए मोमोज़ के बर्तन या इडली स्टैंड का इस्तेमाल करें और किसी पानी वाले बर्तन में रखकर भाप में 25-30 मिनट तक पका लें.

चाकू डालकर देखें, अगर बैटर चिपक कर नहीं आता तो मुठिया तैयार हैं. गैस बंद करके मुठिया ठंडी कर लें और फिर तड़का लगाने के लिए आधा इंच मोटे टुकडों में काट लें.

कढा़ई में तेल गर्म करके जीरा, राई, करी पत्ता, हींग और तिल डालकर तड़का लें. फिर इसमें कटे हुए मुठिया, नींबू का रस, नमक और हरा धनिया डाल कर मिला दें और 5-6 मिनट तक चलाते हुए भूनें.

तैयार है लौकी की गर्म-गर्म मुठिया. हरे धनिया या पुदीने की चटनी के साथ परोसें.

Share on FacebookShare on Google+Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Powered By CodeoDesk Technologies Pvt. Ltd.